top of page
Untitled

राष्ट्रीय शैक्षिक क्रांतिकारी संघ(RSKS) Welcomes You

RSKS का ऐलान,बने साक्षर हर इंसान।

राष्ट्रीय शैक्षिक क्रांतिकारी संघ एक गैर सरकारी समाज कल्याणकारी स्वयंसेवी संस्था है जिसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमज़ोर एवम संसाधनों के आभाव में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना एवं देेश को शत प्रतिशत साक्षरता से अलंकृत करना है इसी उद्देश्य की पूर्ति के प्रयास में वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में इस संस्था की लगभग 21 शाखाएं अनुशिक्षण संस्थान अर्थात कोचिंग सेंटर्स के रूप में सक्रियता से राष्ट्र कल्याण हेतु सेवारत हैं जिनमें आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों को पूर्णत: निशुल्क उच्च स्तरीय (कक्षा 6 से स्नातक तक) कोचिंग शिक्षा का प्रबंध किया गया है।यह देश एवं यह संस्था उतना ही आपका भी है जितना कि हमारा है एवं हम आपसे इस कार्य मे बारबार की हिस्सेदारी व कर्तव्य की उम्मीद रखते हैं,हमारे इस संस्था में सहयोग के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारे ऑफिशियल दूरभाष पर व एक सक्रिय सदस्य अथवा पदाधिकारी बन कर समाजसेवा कर सकते हैं-+917071756972

Home: Welcome
images.jpeg

हम कौन है और आप हमसे कैसे जुड़ सकते हैं?

यह देश एवं यह संस्था उतना ही आपका भी है जितना कि हमारा है अतः हम आपसे इस कार्य मे बारबार की भागीदारी व कर्तव्य की उम्मीद रखते हैं,आपके अपने इस संस्था में हमारा मनोबल एवम इस बड़े संकल्प की सिद्धि हेतु बराबर की भागीदारी से इस संगठन को और मजबूत बनाने के लिए और हमारी मंज़िल की राह आसान करने के लिए आप हमसे हमारे ऑफिशियल दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं व एक सक्रिय सदस्य अथवा पदाधिकारी के रूप में देश के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करके एक देश को पूर्ण साक्षरता के अद्वितीय एवम सर्वोत्कृष्ट अमूल्य निधि का अनमोल भेंट देकर मातृभूमि के सपूत होने का कर्तव्य निभा सकते हैं।+917071756972

Home: Who We Are

Activities

Making A Difference

Volunteer Opportunities

Rsks के विभिन्न अनुशैक्षिक केंद्र(coaching center)

आर्थिक रूप से कमज़ोर एवम संसाधनों के आभाव में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित बच्चों को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करना एवं देेश को शत प्रतिशत साक्षरता से अलंकृत करना है इसी उद्देश्य की पूर्ति के प्रयास में वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में इस संस्था की लगभग 21 शाखाएं अनुशिक्षण संस्थान अर्थात कोचिंग सेंटर्स के रूप में सक्रियता से राष्ट्र कल्याण हेतु सेवारत हैं जिनमें आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों को पूर्णत: निशुल्क उच्च स्तरीय (कक्षा 6 से स्नातक तक) कोचिंग शिक्षा का प्रबंध किया गया है।एवं RSKS की पूरी टीम नित नवीन इसे बेहतर एवं व्यापक बनाने के सेवपूर्ण कार्य हेतु निरंतर संघर्षरत है।

आर्थिक समस्या व संसाधनों के आभाव जैसे गंभीर समस्याओं का निवारण अथवा यथोचित हल निकाल करके प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना एवं उच्च एवं अच्छी शिक्षा प्रदान करना।

Home: What We Do
Holding Hands

Contact राष्ट्रीय शैक्षिक क्रांतिकारी संघ(RSKS)

Get in touch with राष्ट्रीय शैक्षिक क्रांतिकारी संघ(RSKS) to learn more about our work and how you can get involved.

Varanasi

7071756972

Thanks for submitting!

Home: Contact
Home: From The Blog

Thanks for submitting!

Home: Subscribe
bottom of page